VIDEO : कैथल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार बोले, वक्फ बोर्ड बिल से आएगी पारदर्शिता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ बोर्ड बिल देश में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने के बाद वक्फ संपत्तियों की निगरानी और उपयोग में पारदर्शिता आएगी, जो पहले नहीं थी। कैथल में मीडिया से बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि वर्षों से वक्फ बोर्ड की जमीनों और संपत्तियों को लेकर अनियमितताएं और पारदर्शिता की कमी रही है। कई बार देखा गया कि इन संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ और सही जानकारी तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:45 IST
कैथल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार बोले, वक्फ बोर्ड बिल से आएगी पारदर्शिता #SubahSamachar