कुरुक्षेत्र में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से गूंजने लगी धर्मनगरी, विधिवत रूप से घरों व पंडालों में विराजे भगवान गणेश

धर्मनगरी में गणपति महोत्सव की धूम शुरू हो गई है, जहां घरों व पंडालों में गणपति बप्पा को विराजा गया है, जिसके साथ ही गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे भी गूंजने लगे हैं। गणपति बप्पा के लिए अनेक जगह गणपति पंडाल सजाए गए हैं तो उनके स्वागत के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ जहां बप्पा के प्रिय लड्डूओं की प्रसाद के लिए जमकर खरीद की जा रही है तो वहीं भजन मंडलियां भी गणपति के गुणगान के लिए जुट गई हैं। सुंदर व मनमोहक झांकियों की पूरी तैयारी की गई है। कटरान गली (छोटा बाजार) के न्यू फ्रैंड्स क्लब के कोषाध्यक्ष अंशुल गौड़ का कहना है कि गणपति महोत्सव को लेकर भक्त और क्लब के सदस्य उत्साहित हैं। आसपास गली मोहल्ले में रहने वाले भी इस आयोजन के लिए उत्सुक हैं। शहर के मिश्रान चौक के मैदान में भव्य पंडाल सजया गया, जहां गणपति जी विराजित किए गए। गोशाला बाजार के रिद्धि-सिद्धी विनायक मंडल के सुधीर चुघ का कहना है कि गणेश चतुर्थी के दिन प्रातः गणपति की मूर्ति गाजे बाजे के साथ स्थापना की गई और भक्तों के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया। गणेश मित्र मंडल के मनोज कुमार बाॅबी ने कहा कि प्रतिदिन भजन कीर्तन और सुंदर झांकियों की व्यवस्था की गई है। गणेश उत्सव कमेटी के संरक्षक मनोज गोयल ने कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम आरती व गणपति महिमा मंडन के साथ अंतिम दिन धूमधाम से शहर के मुख्य बाजारों व मार्गों से होते हुए बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुरुक्षेत्र में गणपति बप्पा मोरिया के उद्घोष से गूंजने लगी धर्मनगरी, विधिवत रूप से घरों व पंडालों में विराजे भगवान गणेश #SubahSamachar