शौहर की मौत के बाद ससुरालवालों ने घर से निकाला, पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की सदस्य से लगाई न्याय की गुहार
बरेली में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने सोमवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान एक महिला की समस्या सुनकर वह भावुक हो गईं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद की उजरा ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके पति फहीम की नौ महीने पहले मौत हो गई थी। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। वह 12 वर्ष के बेटे के साथ मायके में रह रही है। आठ दिन पहले वह अपने घर गई तो देखा कि उसके मकान में जेठ ने ताला डालकर कब्जा कर लिया है। इस बारे में जानकारी की कोशिश की तो परिवार के लोगों ने उसे पीटकर भगा दिया। पुलिस ने थाने में उसे दो दिन तक बैठाए रखा, लेकिन ससुराल वालों पर कार्रवाई नहीं की। इतना कहकर महिला व उसकी मां रोने लगीं। तब राज्य महिला आयोग की सदस्य ने गले लगाकर पीड़िता को शांत कराया। अपनी कार से उसे थाने भेजा और अधिकारियों को कॉल कर समस्या का तत्काल समाधान कराने के लिए कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:55 IST
शौहर की मौत के बाद ससुरालवालों ने घर से निकाला, पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की सदस्य से लगाई न्याय की गुहार #SubahSamachar