लुधियाना में सुनार की बेटी की शादी में चालीस तोले सोना और चार लाख नकदी चोरी

लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित स्टर्लिंग रिजॉर्ट में हुए एक भव्य शादी समारोह में अज्ञात चोरों ने दुल्हन के परिवार का सोने और नकदी से भरा बैग चोरी कर दिया। यह शादी महानगर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की बेटी की थी। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य समारोह में बैठकर बातचीत कर रहे थे। परिवार ने देखा कि बैग गायब है जिसमें करीब चालीस तोले सोने के जेवरात और लगभग चार लाख रुपये नकद रखे थे। घटना के तुरंत बाद पूरे मैरिज पैलेस में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन बैग नहीं मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लुधियाना में सुनार की बेटी की शादी में चालीस तोले सोना और चार लाख नकदी चोरी #SubahSamachar