मोगा में बैंक मैनेजर को घर से बुलाकर नकाबपोश लोगों ने किया जानलेवा हमला

मोगा के बधनीकलां के गांव दौधर में बिना नंबर के जेन गाड़ी में सवार होकर आए तीन नकाबपोश लोगों ने बैंक मैनेजर को घर के बाहर बुलाकर किया जानलेवा हमला बही सारे घटना घर पर लगी सी सी टी वी में कैद हो गई । जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर यस रिंकू दौधर गांव में बैंक के पास ही किराए के मकान में अकेला रहते थे। बैंक मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार को घर पर थे और जेन कार पर सवार होकर तीन नकाब पोस लोग आए ओर पहले ही घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे हे हमने घर का गेट खोला हमलावरों ने एक दम से हमला कर दिया। हमने बड़ी मुश्किल से घर का गेट बंद कर जान बचाई। वहीं पुलिस को इस मामले में सूचना दे ही हे पुलिस मामले की जांच कर रही। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दिया गया जल्द हमला वारों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में बैंक मैनेजर को घर से बुलाकर नकाबपोश लोगों ने किया जानलेवा हमला #SubahSamachar