मनीषा मौत मामले में जींद में दो जगह जाम, कोर्ट के सामने कॉलेज की छात्राएं बैठी

भिवानी में मनीषा मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को जींद में दो जगह जाम लगा। शहर में कॉलेज की छात्राओं ने कोर्ट के सामने जाम लगाया, वहीं कंडेला गांव में ग्रामीणों ने हाईवे रोक दिया। चंडीगढ़ हाईवे पर करीब 20 मिनट तक लगे जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाया। बुधवार दोपहर को जींद से चंडीगढ़ हाईवे पर कंडेला में ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने सड़क पर अवरोधक डालकर रोड जाम कर दिया। भिवानी की मनीषा मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में रोड जाम किया गया। वहीं छात्राओं ने इस मामले में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मनीषा मौत मामले में जींद में दो जगह जाम, कोर्ट के सामने कॉलेज की छात्राएं बैठी #SubahSamachar