यमुनानगर में भाजपा सरकार ने संकल्प-पत्र के 217 में से 46 वादों को एक साल में किया पूरा
जिला सचिवालय के सभागार में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश सरकार के गौरवमयी एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में हरियाणा जन विश्वास-जन विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत जरूरतमंद पात्र लोगों को 100-100 गज प्लाट के अलॉटमेंट लेटर प्रदान किए गए। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी नागरिक जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में 18 अक्टूबर, 2024 से किडनी रोगियों के लिए मुफ्त डायलिसिस सेवाएं शुरू की गई। उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2024 में आयोजित पहले विधानसभा सत्र में ही अनुबंधित कर्मचारियों, तकनीकी शिक्षा, अतिथि संकाय और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर व अतिथि प्राध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी 24 फसलों के दाने-दाने की खरीद एम.एस.पी. पर करने की अधिसूचना 19 दिसम्बर, 2024 को जारी की गई। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा दी। अब किसान अपनी सुविधा अनुसार अपनी सारी फसल का एक गेट पास बनाकर मंडी में बेच सकता है। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन-2024 से किसानों की फसल खरीद का पैसा फसल का एग्जिट गेट पास कटने के 48 घंटे के अन्दर डी.बी.टी. के माध्यम से कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 18 नवम्बर, 2024 को बिल पास करके हरियाणा के गठन से पहले के पट्टेदारों को भूमि का मालिकाना हक दिया। उन्होंने कहा कि हर घर-हर गृहणी योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख से अधिक अंत्योदय तथा बी.पी.एल. परिवारों को केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:24 IST
यमुनानगर में भाजपा सरकार ने संकल्प-पत्र के 217 में से 46 वादों को एक साल में किया पूरा #SubahSamachar