VIDEO : कानपुर में मांगों के समर्थन में बीमा कर्मियों ने की हड़ताल

ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बीमा कर्मियों ने कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को एक घंटे की हड़ताल की। एलआईसी क्षेत्रीय कार्यालय माल रोड के बाहर प्रदर्शन कर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संवर्ग की नियुक्ति की मांग की गई। एसोसिएशन को मान्यता देने की मांग रखी। नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री राजीव निगम ने कहा कि 2017 के 57441 कर्मचारियों की जगह मार्च 2024 तक 45762 कर्मचारी ही बचे हैं। 2020 में 8000 सहायक संवर्ग में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें अभी भी 2700 कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है। इनकी नियुक्ति जल्द की जाए। ठेका आधार पर हो रही नियुक्ति का विरोध किया। मौके पर अरुण तिवारी, अमित मिश्रा, मनोज कुमार, दीपक यादव, संजय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राकेश कनौजिया, प्रतिभा मिश्रा, चेतन निगम, शिल्पी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर में मांगों के समर्थन में बीमा कर्मियों ने की हड़ताल #SubahSamachar