हिसार में टोल सिस्टम दुरुस्त करने में लगेंगे दस दिन, तब तक रहेगा फ्री का सफर
लांधड़ी- चिकनवास टोल प्लाजा पर पर मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम ने मुआयना किया। जिसमें करीब 1.70 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। टोल प्लाजा के सेंसर सिस्टम पूरी तरह से जल कर राख हो जाने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी वाहनों को बिना टोल शुल्क लिए फ्री में गुजारा गया। सिस्टम दोबारा से दुरस्त करने में करीब दस दिन का समय लगेगा तब तक यहां से वाहन निशुल्क गुजरेंगे। हिसार - सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित लांधड़ी- चिकनवास टोल प्लाजा पर सोमवार शाम एक ट्राले की टक्कर से आग लग गई थी। जलते हुए ट्राला से टोल बूथ में आग लगी जिससे टोल प्लाजा की टनल में भी आग पहुंच गई। टनल में आग पहुंचने से टोल के स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर, चिप सिस्टम जल गया। जिसके चलते टोल का काम पूरी तरह से बंद हो गया। सोमवार शाम से ही टोल से वाहन फ्री गुजरना शुरु हो गए थे। मंगलवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने मैनेजर सुनील सुथार के नेतृत्व में निरीक्षण किया। टीम ने पूरी घटना की जानकारी ली। जिसमें एनएचएआई ने करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया है। एनएचएआई ने इस बारे में केंद्रीय सड़क मंत्रालय को भी अवगत कराया है। टोल कंपनी के मैनेजर कमल उर्फ बंटी ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत कराया है। टोल के पूरे सिस्टम को नए तरीके से स्थापित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:17 IST
हिसार में टोल सिस्टम दुरुस्त करने में लगेंगे दस दिन, तब तक रहेगा फ्री का सफर #SubahSamachar