जिला परिषद चुनाव: जालंधर देहात पुलिस का चार सब-डिवीजनों में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च
ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के उद्देश्य से जालंधर देहात पुलिस ने सब-डिवीजन नकोदर, शाहकोट, फिल्लौर और आदमपुर में भारी पुलिस फोर्स के साथ व्यापक फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी जालंधर देहात हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों और एडिशनल एसपी सरबजीत राय की निगरानी में किए गए इस ऑपरेशन के तहत सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत पुलिस प्रशासन ने नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:17 IST
जिला परिषद चुनाव: जालंधर देहात पुलिस का चार सब-डिवीजनों में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च #SubahSamachar
