जमियत-ए-उलमा हिंद नवनियुक्त अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

जमियत-ए-उलमा हिंद के नवनियुक्त अध्यक्ष मौलाना मो. ताहिर कासमी का रविवार को मदरसा जामेउल हुदा में स्वागत किया गया। मदरसा परिसर में लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी। नवनियुक्त अध्यक्ष ने शहर, कौम व मुल्क की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान सुहैल खां, इनामुल्ला खां, परवेज खां, हफीज खां, शाहिद हुसैन, मो. आसिम, मौलाना मुफ्ती मो. तय्यब, मौलाना मो. यादया, सैयद फदद अली आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मौलाना मो. ताहिर ने शहीद नवाब मज्जू खां की मजार पर चादरपोशी भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जमियत-ए-उलमा हिंद नवनियुक्त अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत #SubahSamachar