जंगमबाड़ी व्यापार मंडल समिति ने की दीपावली सजावट, VIDEO
जंगमबाड़ी व्यापार मंडल समिति की ओर से धनतेरस और दीपावली के अवसर पर मदनपुरा से नंदी चौक होते हुए गोदौलिया तक भव्य विद्युत झालरों से सजावट की गई। पूरे मार्ग पर रंग-बिरंगी रोशनी से वातावरण जगमग हो गया और दीपावली पर्व का उल्लास दिखाई दिया। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकेश यादव बाबू, कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है और काशीवासियों को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस प्रकार दीप अंधकार को मिटाता है, वैसे ही हम सब मिलकर समाज से अंधकार और नकारात्मकता को दूर करें। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकेश यादव बाबू, महामंत्री अनिरुद्ध यादव, कोषाध्यक्ष रवि पाल, राजू यादव, प्रवीण साहू और घनश्याम पिंटू सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:02 IST
जंगमबाड़ी व्यापार मंडल समिति ने की दीपावली सजावट, VIDEO #SubahSamachar
