हिसार: सरकार की गलत नीतियों से युवाओं का भविष्य दांव पर : जस्सी पेटवाड़ विधायक
विधायक भाई जस्सी पेटवाड़ ने हरियाणा सरकार की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार स्वयं मान रही है कि सभी पारियों में पूछे गए प्रश्नों का स्तर अलग-अलग था। ऐसे में सामान्यीकरण प्रक्रिया लागू करके सरकार ने युवाओं के साथ बड़ा अन्याय किया है। जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि सामान्यीकरण की इस गलत प्रक्रिया में कई युवाओं के अंक अचानक बढ़ गए तो कई मेहनती युवाओं के अंक काफी घटा दिए गए। जब परीक्षा की नींव ही असमान हो, तब कैसे यह प्रक्रिया न्यायसंगत हो सकती है यह उन हजारों युवाओं की मेहनत और समय पर सीधा प्रहार है, जिन्होंने दिन-रात तैयारी कर परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की वैधता केवल तीन वर्ष रखना युवाओं के साथ दूसरा बड़ा धोखा है। यदि कोई अभ्यर्थी कठिन मेहनत से सीईटी उत्तीर्ण कर भी ले, और तीन वर्ष तक सरकार भर्ती ही न निकाले, तो उसकी मेहनत और भविष्य दोनों निरर्थक हो जाते हैं। उसकी आयु सीमा भी बढ़ जाती है और वह आगे नौकरी पाने की दौड़ से बाहर हो जाता है। तब वह युवा किससे न्याय मांगे क्या सरकार उसके कीमती वर्षों की भरपाई करेगी विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार केवल नौकरियों का दिखावा कर रही है। न भर्तियाँ पूरी हो रही हैं, न पारदर्शिता नजर आती है और न ही युवाओं के लिए कोई ठोस नीति बनाई जा रही है। सबसे बड़ी कीमत उन लाखों बेरोजगार युवाओं को चुकानी पड़ रही है जिनकी आयु, सपने व करियर सीईटी की अव्यवस्था की भेंट चढ़ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार स्पष्ट बताए कि यह परीक्षा वास्तव में युवाओं के हित में है या केवल सरकारी तंत्र की सुविधा के लिए एक असफल प्रयोग साबित हो रही है यदि सरकार वाकई युवाओं के भविष्य की चिंता करती है तो तत्काल सीईटी प्रक्रिया की समीक्षा कर निष्पक्ष सुधार लागू करे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 16:49 IST
हिसार: सरकार की गलत नीतियों से युवाओं का भविष्य दांव पर : जस्सी पेटवाड़ विधायक #SubahSamachar
