झांसी: खेल-खेल में चार मासूमों ने खाया धतूरे का पत्ता, हालत नाजुक

मऊरानीपुर में शुक्रवार की दोपहर चार मासूम बच्चो ने खेलते-खेलते धोखे से धतूरा का पत्ता खा लिया। अचानक उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने चारों बच्चों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया। भंडरा निवासी दयाल की 3 वर्षीय पुत्री माही, दिनेश की एक वर्षीय पुत्री रक्षा, टीकमगढ़ मध्यप्रदेश निवासी दिनेश का 3 वर्षीय पुत्र जयवीर व दयाल के 3 वर्षीय पुत्र अंशु को उपचार हेतु मऊरानीपुर अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर यहा से उन्हें झांसी के रिफर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: खेल-खेल में चार मासूमों ने खाया धतूरे का पत्ता, हालत नाजुक #SubahSamachar