Hamirpur: मांगों को लेकर हमीरपुर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने के बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को 18 मांगों का एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर विभिन्न पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने पेंशनर्स को भी संबोधित किया। इस मांग पत्र में उन्होंने पेंशनर्स की पहली जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक लंबित पड़े ग्रेज्युटी, लीव इनकैशमेंट व रिवाइज्ड पेंशन का भुगतान करने, पिछले नौ वर्षों से लंबित पड़े 16 प्रतिशत डीए और एरियर का भुगतान करने, लंबित मेडिकल भत्तों का भुगतान करने के लिए बजट का प्रावधान करने, अगस्त से अक्तूबर तक लंबित पड़ी एचआरटीसी पेंशनर्स की पेंशन का भुगतान करने, पहली जनवरी 2016 से एजी कार्यालय में लंबित पड़े केसों का निपटारा करने, विद्युत बोर्ड में लंबित पड़े पेंशनर्स की पेंशन और उनके लाभों का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांगे आदि शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: मांगों को लेकर हमीरपुर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन #SubahSamachar