जोल की ग्राम पंचायत बैरियां में भाजपा एससी मोर्चा मंडल सचिव सहित 12 परिवार कांग्रेस में शामिल

उपतहसील जोल की ग्राम पंचायत बैरियां में मौजूदा प्रधान सुखदेव सिंह एवं भाजपा के एससी मोर्चा के मंडल सचिव ने अपने समर्थकों सहित सरोली और बैरियां गांव के 12 परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इस कदम से क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की उपस्थिति में यह कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय नेता, पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जोल की ग्राम पंचायत बैरियां में भाजपा एससी मोर्चा मंडल सचिव सहित 12 परिवार कांग्रेस में शामिल #SubahSamachar