पीलीभीत में निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया, भारी पुलिस बल रहा तैनात
पीलीभीत के हशमतनगर से शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस-ए-गौसिया का आगाज किया गया। जुलूस चिन्हित मार्गों से होकर गुजरा। मौलाना जरताब रजा ने जुलूस का नेतृत्व किया। एएसपी और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल जुलूस की निगरानी करता रहा। जुलूस करीब 3:30 बजे पुनः हशमत नगर पहुंचकर संपन्न होगा। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रुप से जुलूस ए गौसिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। जुलूस को सौहार्दपूर्ण शांतिमय वातावरण में संपन्न कराए जाने के लिए नगर क्षेत्र पीलीभीत को पांच जोन सर्किलवार,15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:43 IST
पीलीभीत में निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया, भारी पुलिस बल रहा तैनात #SubahSamachar
