कबीरधाम में दो माह से गांव में बिजली नहीं, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्टर बंग्ला के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण
आज रविवार को कबीरधाम जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा के घर के बाहर ग्रामीणों ने धरना दे दिया है। दरअसल, ये ग्रामीण जिले के ग्राम तमरुवा के रहने वाले है। कलेक्टर बंग्ला पहुंचे ग्रामीण प्रतीक चंद्रवंशी, मेहुल सत्यवंशी, आकाश चंद्रवंशी, नीरज चंद्रवंशी, जितेंद्र ने बताया कि ग्राम तमरुवा में किसानों की फसलें सूख रही हैं, क्योंकि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर दो माह से फेल है। बिजली कंपनी की नाकामी इतनी गहरी है कि ट्रांसफार्मर खंभे तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को खुद भैंसागाड़ी का सहारा लेना पड़ा और जब पहुंचा तो वो भी खराब निकला। गांव में एक नहीं, पूरे 3 ट्रांसफार्मर फेल पड़े है। तमरुवा बस्ती का 100 केवीए और बंधियाखार का 25 केवीए भी बंद हैं। किसान अंधेरे व गर्मी में तड़प रहे हैं। फसल चौपट हो रही हैं और बिजली कंपनी कान में तेल डालकर सो रहा है। आज रविवार को बारिश के बीच में ये लोग धरने में बैठे हुए है। कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले में सरकारी सिस्टम की हालत ठीक नहीं है। यहां, लोगों की समस्या का समाधान करने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज रविवार दोपहर दो से लेकर शाम 5 बजे तक कलेक्टर बंग्ला के बाहर ग्रामीण बैठे हुए है। इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:32 IST
कबीरधाम में दो माह से गांव में बिजली नहीं, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलेक्टर बंग्ला के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण #SubahSamachar