कानपुर: भीतरगांव में ड्रोन से दहशत के बाद शाहपुर में चोर दबोचा, ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हुई वारदात
साढ़ थाना क्षेत्र के उदईपुर शाहपुर गांव में शनिवार रात उड़ते ड्रोन ने दहशत फैला दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन उदईपुर से उड़कर शाहपुर की ओर आया था। इसी बीच रविवार तड़के गांव में घर के पीछे छिपा एक चोर पकड़ लिया गया। दीवार ऊंची होने के कारण चोर बाहर नहीं निकल सका और ग्रामीणों ने घेरकर उसे दबोच लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:50 IST
कानपुर: भीतरगांव में ड्रोन से दहशत के बाद शाहपुर में चोर दबोचा, ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हुई वारदात #SubahSamachar