कानपुर: घाटमपुर के सूखापुर में मुख्य मार्ग पर भरा गंदा पानी, ग्रामीण बोले- प्रधान अनसुना करते हैं शिकायत
घाटमपुर के सूखापुर गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा है और नालियां कीचड़ से बंद हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सफाईकर्मी सिर्फ ग्राम प्रधान के घर के पास ही सफाई करता है, और प्रधान शिकायतों को अनसुना करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Oct 17, 2025, 09:51 IST
 
कानपुर: घाटमपुर के सूखापुर में मुख्य मार्ग पर भरा गंदा पानी, ग्रामीण बोले- प्रधान अनसुना करते हैं शिकायत #SubahSamachar
