कानपुर: जूही में 40 फीट नीचे फंसी लोहे की प्लेट ने बढ़ाई थी मुसीबत; दिल्ली की विशेष टीम ने हटाई रुकावट
जूही में पिछले आठ से मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते मेट्रो की ओर से जूही से निकली मुख्य सीवर लाइन में प्लेट लगाकर जूही, बारादेवी, परमपुरवा, गोविंद नगर सहित अन्य जगहों के सीवर के पानी को रोक दिया था। अब मेट्रो की टीम ने जूही के पास 40 फिट नीचे लोहे की प्लेट हटाने का प्रयास किया, जब वह निकाल नहीं पाए तो दिल्ली से टीम बुलवाकर प्लेट हटवाई है। अब लोगों को सीवर भराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 12:06 IST
कानपुर: जूही में 40 फीट नीचे फंसी लोहे की प्लेट ने बढ़ाई थी मुसीबत; दिल्ली की विशेष टीम ने हटाई रुकावट #SubahSamachar
