कानपुर में चलती डीसीएम में लटके मानसिक विक्षिप्त को चालक ने रॉड से पीटा
कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर के पास चलते ट्रक में एक युवक करीब पांच किलोमीटर तक लटका रहा। इस पर पीछे बाइक से चल रहे कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और आगे चालक से बताया कि पीछे लटका युवक चोरी का प्रयास कर रहा है। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 16:04 IST
कानपुर में चलती डीसीएम में लटके मानसिक विक्षिप्त को चालक ने रॉड से पीटा #SubahSamachar