कानपुर: मानसून में महिला रोगियों की थायराइड दवाओं का असर कम क्यों? डॉ. रिचा गिरि ने बताया कारण

मानसून के मौसम में महिला थायराइड रोगियों में अपनी दवाओं का असर कम होने की शिकायतें बढ़ रही हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप-प्राचार्य और थायराइड विशेषज्ञ डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि इसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण हो सकते हैं। डॉ. गिरि के अनुसार, मानसून में नमी और उमस बढ़ने से शरीर के हार्मोनल बैलेंस पर कुछ हद तक असर पड़ सकता है। इसके अलावा, इस मौसम में डाइट में बदलाव, जैसे कि अधिक तले-भुने और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन, थायराइड फंक्शन को प्रभावित कर सकता है। मानसून में पानी से होने वाले संक्रमणों का जोखिम भी बढ़ जाता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से शरीर की अवशोषण क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जिससे थायराइड हार्मोन की दवा का शरीर में सही से घुलना और असर करना कम हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: मानसून में महिला रोगियों की थायराइड दवाओं का असर कम क्यों डॉ. रिचा गिरि ने बताया कारण #SubahSamachar