Kangra: सुबह पूजा के साथ शुरू हुआ राधाष्टमी का शाही स्नान
मैक्लोडगंज के नड्डी स्थित पवित्र डलझील में रविवार को सुबह पांच बजे पूजा के साथ राधाष्टमी का शाही स्नान शुरू हो गया। इस दौरान वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने पुजारियों के साथ पूजा की और गगार में भर कर लाए डलझील के पानी से मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। मौसम विभाग के ओरेंज अर्लट के बीच जारी बारिश में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। प्रशासन की ओर राधाष्टमी के स्नान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:47 IST
Kangra: सुबह पूजा के साथ शुरू हुआ राधाष्टमी का शाही स्नान #SubahSamachar