काशी में करवा चौथ की धूम, सुहागिनों ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, VIDEO

वाराणसी में करवाचौथ का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। पूर्व संध्या पर बाजारों में सुबह से देर रात तक रौनक रही। बाजारों में लगाए गए मेहंदी के स्टॉलों पर सुहागिनों के साथ ही युवतियां भी मेहंदी लगवाती नजर आईं। सुहागिनों ने हथेलियों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाई। उधर, करवा की खरीदारी भी देर रात तक की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


काशी में करवा चौथ की धूम, सुहागिनों ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, VIDEO #SubahSamachar