झज्जर: एसआईटी प्रमुख से मिली खाप पंचायत, सबूतों की पैन ड्राइव सौंपी
झज्जर में हुई मुठभेड़ मामले में गठित एसआईटी ने अपनी जांच को आगे बढ़ा दिया है। लगातार दूसरे दिन एसआईटी प्रमुख ओर सोनीपत की पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने अपनी जांच जारी रखी। वीरवार को एसआईटी प्रमुख के बुलाने पर डीघल गांव में गठित खाप पंचायत की कमेटी लघु सचिवालय उनसे मिलने पहुंचे। कमेटी के साथ पुलिस की गोली लगने से घायल पंकज के पिता आनंद व भाई भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत भी साथ रहे। बंद कमरे में खाप पंचायत और परिवार के सदस्यों ने अपना पक्ष रखा और निष्पक्ष जांच की मांग की। खाप पंचायत ने एसआईटी प्रमुख को ज्ञापन भी सौंपा। साथ में सबूतों की एक पैन ड्राइव भी सौंपी है। खाप पंचायत ने कहा कि इसमें पुख्ता सबूत हैं, लेकिन सबूतों के बारे में पंचायत में खुलासा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना बताया कि पैन ड्राइव मौके के हालात व झूठ की कार्रवाई पर्दा हटाने के लिए काफी है। बैठक के दौरान घटनास्थल, पुलिस कार्रवाई और प्रत्यक्षदर्शियों से जुड़े तथ्यों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद खाप पंचायत ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री की तरफ से गठित एसआईटी पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई कि इस मामले की जांच निष्पक्ष होगी। अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह ने कहा कि उनका मायना के लोगों से भाईचारा बना हुआ है। वहीं, पंकज के भाई और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मौके और अन्य लोगों से मिले सबूत पुलिस की कथित मुठभेड़ की कहानी को फर्जी साबित कर रहे हैं। प्रदीप अहलावत का आरोप है कि मुठभेड़ के दौरान बिना वर्दी और निजी गाड़ियों में पुलिस कर्मी मौजूद थे, जो गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें शासन और एसआईटी इंचार्ज ममता सिंह पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। प्रदीप अहलावत ने यह भी दावा किया कि जानकारी सामने आई है कि जिस पुलिस कर्मी को गोली लगी थी, उसने शराब पी रखी थी। उनका कहना है कि यदि पीजीआई में इलाज होता तो इस मामले से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते थे। इसके साथ ही प्रदीप अहलावत ने यह भी कहा कि गैलेक्सी होटल में जिन लोगों के साथ झगड़ा हुआ, उनमें कुछ पुलिस कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने मांग की कि इस एंगल की भी निष्पक्ष जांच की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 19:10 IST
झज्जर: एसआईटी प्रमुख से मिली खाप पंचायत, सबूतों की पैन ड्राइव सौंपी #SubahSamachar
