करनाल में आज होगा कीर्तन दरबार का आयोजन

गुरुद्वारा डेरा कर सेवा में रविवार को कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए इक ओंकार मीडिया के प्रबंध निदेशक प्रीतपाल सिंह पन्नु, दशमेश अखाड़ा व इंटरनेशनल सीख फ़ोरम से गुरतेज सिंह खालसा में बताया कि कल 23 नवंबर रविवार को डेरा कार सेवा में बाबा सुखा सिंह जी के मार्गदर्शन में सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरु तेग बहादुर जी की सम्पूर्ण बानी का अखंड कीर्तन समागम रखा गया है। इस महान गुरमत समागम में गुरु तेग़ बहादुर जी द्वारा 15 रागों में उच्चारित 59 शब्दों व 57 श्लोकों का कीर्तन होगा व तत्पश्चात सम्पूर्ण बानी की सार रूप में कथा सिंह साहेब ज्ञानी हरपाल सिंह, फतेहगढ़ साहिब वालों द्वारा की जाएगी। समागम में सिख पंथ के सर्वोच्च आस्थान सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई भूपिंदर सिंह, हजूरी रागी भाई जबरतोड़ सिंह के साथ साथ भाई गुरदेव सिंह ऑस्ट्रेलिया वाले व भाई जगमोहन सिंह पटियाला वाले गुरु कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। डेरा कार सेवा से गुरसेवक सिंह ने बताया कि कल के समागम में गुरु का लंगर सुबह से रात तक अटूट बरतेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल में आज होगा कीर्तन दरबार का आयोजन #SubahSamachar