Kullu: भुंतर-मणिकर्ण सड़क में मलबे के बीच फंसी कार
जिला कुल्लू में वीरवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद कुल्लू में हल्की बूंदाबांदी हुई। नरोगी में भारी बारिश के बाद जच्छणी नाला में मलबा आया और एक कार भी भुंतर-मणिकर्ण सड़क के बीच मलबा आने से फंस गई। सड़क घंटों बंद रहने से अपने घरों को लौट रहे पार्वती घाटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:45 IST
Kullu: भुंतर-मणिकर्ण सड़क में मलबे के बीच फंसी कार #SubahSamachar
