कुल्लू: इनर अखाड़ा बाजार में मलबे से तीन और शव मिले, दो अभी भी लापता

कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए चौथे दिन भी सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी रहा। यहां दो अलग-अलग स्थानों में चले सर्च अभियान के दौरान शनिवार को तीन और शव बरामद किए गए हैं। ऐसे में अब दोनों स्थानों पर एक-एक व्यक्ति लापता है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इससे पहले तीन शव शुक्रवार को बरामद किए गए हैं और एक घटना के दौरान ही मृत बरामद हुआ था। ऐसे में अब तक दोनों घटनाओं में सात शव बरामद किए जा चुके हैं और दो लोग अभी भी मलबे में दबे हैं, जिनकी खोज लगातार जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुल्लू: इनर अखाड़ा बाजार में मलबे से तीन और शव मिले, दो अभी भी लापता #SubahSamachar