Lalitpur: 251 फीट की चुनरी यात्रा... एमपी के भानगढ़ से मां विंध्यवासिनी धाम पहुंची
बालावेहट में नवरात्रि के मौके पर भानगढ़ मध्य प्रदेश से 40 किलोमीटर श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर पैदल यात्रा कर मां विंध्यवासिनी के चरणों में समर्पित की। इस मौके पर महाकालेश्वर धाम से पधारे महामंडलेश्वर हनुमान दास, महाराज रामगोपाल देवलिया, डॉ सत्यनारायण देवलिया, गया प्रसाद मिश्र, पुजारी अरविंद चौबे के अलावा अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:11 IST
Lalitpur: 251 फीट की चुनरी यात्रा एमपी के भानगढ़ से मां विंध्यवासिनी धाम पहुंची #SubahSamachar
