भारी बारिश से नलवाडी-तलमेहड़ा जोल सड़क पर भूस्खलन, पेड़ भी गिरा, दो घंटे प्रभावित रहा यातायात
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के नलवाडी-तलमेहड़ा जोल सड़क पर बारिश के चलते भूस्खलन तथा पेड गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि लोक निर्माण विभाग की टीम लगातार मशीन द्वारा सड़क से मलबे को हटाया। हालांकि छोटे-छोटे वाहनों के लिए सड़क खोल दी गई है। लोक निर्माण विभाग बंगाणा के अधिशासी अभियंता संजीव गौतम का कहना है कि विभाग की टीमें लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:23 IST
भारी बारिश से नलवाडी-तलमेहड़ा जोल सड़क पर भूस्खलन, पेड़ भी गिरा, दो घंटे प्रभावित रहा यातायात #SubahSamachar