Gurugram: सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं बड़े-बड़े वाहन, पटौदी के एसीपी ने की अपील, चलान की चेतावनी
पटौदी बिलासपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों के चलते हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। पटौदी के एसीपी सुखबीर सिंह ने सड़क किनारे खड़े करने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क किनारे अपने वाहन को न खड़े करें l क्योंकि सड़क किनारे खड़े होने के कारण हादसा होने का डर बना रहता है l अगर उसके बाद भी आदेशों की पालना नहीं कियागया तो वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:41 IST
Gurugram: सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं बड़े-बड़े वाहन, पटौदी के एसीपी ने की अपील, चलान की चेतावनी #SubahSamachar
