रात में फिर दिखा तेंदुआ, मची हड़कंप- ग्रामीणों में नराजगी
कुशीनगर के खडडा क्षेत्र से सटे महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा गांव में देर रात को तेंदुआ को देख ग्रामीणों में भय फैल गया।कुछ दिन पहले खडडा क्षेत्र के बसंतपुर गाँव के सरेह में एक किशोरी पर जानलेवा हमला किया था। तेंदुआ दोनो जनपदों की सीमा में चहल कदमी कर उत्पात मचा रहा है,बकरियों का शिकार कर रहा है। यह क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य के सटा हुआ है। रात्रि में तेंदुआ के गाँव में पहुंचने तथा वन विभाग द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने शिवपुर रेंज कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आक्रोश व्यक्त किया । दोनों जिले के बन विभाग की टीम तेंदुए की काम्बिंग शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:52 IST
रात में फिर दिखा तेंदुआ, मची हड़कंप- ग्रामीणों में नराजगी #SubahSamachar