VIDEO: आगरा-दिल्ली हाईवे का ब्लैक स्पॉट, IPS की बुआ की मौत के बाद भी नहीं सुधरे हालात
आगरा के थाना सिकंदरा के सामने डिवाइडर पर बनी रेलिंग के बीच बनी जगह हादसों को न्योता दे रही है। शुक्रवार को आईपीएस की बुआ की जान जाने के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया। क्रिटिकल कॉरिडोर टीम बनी होने के बावजूद रास्ते को बंद नहीं किया गया है। इस वजह से लोगों का आवागमन नहीं रुक सका है। इससे एक बार फिर हादसे की संभावना बनी हुई है। हाईवे पर एत्मादपुर से लेकर रुनकता तक ब्लैक स्पॉट पर रोजाना लोगों की जान जा रही है। रविवार शाम को आईएसबीटी के पास डिवाइडर से बाइक टकराने से दो मेडिकल छात्रों की जान चली गई थी। इससे पहले शुक्रवार को थाना सिकंदरा के सामने मथुरा में तैनात आईपीएस की बुआ की डिवाइडर के बीच से निकलने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है। हाल ही में बनाई गई क्रिटिकल कॉरिडोर टीम भी रोड इंजीनियरिंग के साथ ही इस समय को दूर नहीं कर पाई है। सिकंदरा थाने के सामने ही रेलिंग हटी हुई है, जिससे लोगों का आवागमन होता है। वही दोनों तरफ से 60 और 80 किलोमीटर की स्पीड से आने वहां वाले वहां भी दौड़ते हैं। इसे हर समय लोगों की जान जाने का खतरा रहता है। इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 13:34 IST
VIDEO: आगरा-दिल्ली हाईवे का ब्लैक स्पॉट, IPS की बुआ की मौत के बाद भी नहीं सुधरे हालात #SubahSamachar
