लखनऊ में 'रन फार हर' दौड़ का आयोजन, बच्च्यिां और महिलाएं हुईं शामिल; 70 वर्षीय अमरावती ने जीता पुरस्कार
राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स रोड पर शनिवार की सुबह 8 बजे 'रन फार हर, का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र से करीब 50 महिलाओं और बच्चियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मिशन शक्ति कप और टी शर्ट देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट और एसीपी बीकेटी ज्ञानेंद्र सिंह, महिला थाना द्वितीय प्रभारी मेनका सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौड़ में 70 वर्षीय दादी अमरावती ने भी दौड़ लगाई। पुरस्कार भी जीता। एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट ने कहा कि इस उम्र में भी कुछ कर गुजरने का जोश आज के मिशन शक्ति के 'रन फार हर, दौड़ में भाग ले रही महिलाओं और बच्च्यिों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अमरावती को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके हौसले की तारीफ की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:45 IST
लखनऊ में 'रन फार हर' दौड़ का आयोजन, बच्च्यिां और महिलाएं हुईं शामिल; 70 वर्षीय अमरावती ने जीता पुरस्कार #SubahSamachar
