VIDEO : लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या व गोरखपुर ने जीते अपने मैच
शहर के प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन शहर के स्पोटर्स स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को हुआ। पहले दिन आठ टीमों के बीच लीग मैच खेला गया। जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखा विरोधी टीम को हराया। स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नौ मार्च से 11 मार्च तक किया जा रहा है। इसमें जिसमें लखनऊ व चित्रकूट के बीच हुए मैच में लखनऊ की टीम 25- 00 से विजेता रही। सोनभद्र व अयोध्या की टीम में अयोध्या की टीम 04-20 से विजेता रही। प्रयागराज व देवी पटान में प्रयागराज 14 -02 से विजेता रही। गोरखपुर चित्रकूट में हुए मैच में गोखरपुर की टीम 29-00 से विजेता रही। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखनऊ की सपना रितु व शिवानी, अयोध्या से समृद्धि व खेल रही है। निर्णायक मंडल में परमिंदर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, ब्रजेश कुमार, अतुल सिंह, मयंक दीक्षित, मनीष, अंकिता, मानिका, सिंह साक्षी, नीलम नेहा पांडेय रही। मैच कराने में व्यायम शिक्षक श्याम सुंदर यादव ने सहयोग किया। विजेता टीम को डीएम की पत्नी तनुषा टीआर ने खिलाड़ियों काे सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:13 IST
लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या व गोरखपुर ने जीते अपने मैच #SubahSamachar