महेंद्रगढ़ में धनतेरस पर इस बार 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान, 70 लोग ले जाएंगे अपने सपनों की कार
धनतेरस पर महेंद्रगढ़ के बाजारों में इस बार जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। व्यापारियों के चेहरों पर खुशियां झलक रही हैं क्योंकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापार मंडल के अनुसार इस बार शहर में लगभग 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है, जबकि गत वर्ष धनतेरस पर करीब 16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी ने बताया कि इस बार कारोबार पिछले साले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। इस बार धनतेरस पर 20 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। त्योहारी माहौल के बीच शहर के बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, सर्राफा और फर्नीचर के शोरूम आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजे हुए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने विशेष डिस्काउंट और ऑफर भी शुरू किए हैं। वाहन शोरूमों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही। शहर में चौपहिया वाहनों के पांच बड़े शोरूमों पर 70 वाहनों की बुकिंग हुई है तथा धनतेसर के शुभ अवसर पर लोग अपने सपनों कार घर ले जाएंगे। जबकि दुपहिया वाहनों के छह शोरूमों पर 150 से अधिक चौपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है। वहीं शहर में 80 से किरयाणा शोरूमों के बाद लगे स्टानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। वहीं किसान भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं। शहर के पांच ट्रेक्टर शोरूमों पर 25 से अधिक ट्रेक्टर किसान घर लेकर जाएंगे। सर्राफा बाजार में भी 50 से अधिक दुकानों व शोरूमों में सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ कम बजट वाली लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों की खूब मांग रही। शहर में दस से अधिक बर्तन शोरूमों पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी तथा धनतेरस पर बाजार भी गुलजार रहा। विशेषकर बर्तन बाजार में भी खरीदारी का जोर बना हुआ है। लोग परंपरा के अनुसार पीतल, स्टील और तांबे के बर्तन खरीदते नजर आए। दुकानदारों के अनुसार, इस बार लोगों की रुचि क्वालिटी वाले बर्तनों की ओर अधिक है। कई परिवारों ने धनतेरस पर गृह उपयोग के साथ-साथ उपहार देने के लिए भी बर्तन खरीदे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
महेंद्रगढ़ में धनतेरस पर इस बार 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान, 70 लोग ले जाएंगे अपने सपनों की कार #SubahSamachar