रेवाड़ी में टला बड़ा हादसा; डीजल से भरे टैंकर में लगी आग, केबिन जलकर राख
रेवाड़ी जिले के कमालपुर गांव के पास शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। डीजल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण टैंकर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया, हालांकि गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, टैंकर करनावास तेल डिपो से डीजल भरकर रोहतक के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में कमालपुर गांव के पास अचानक टैंकर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग देखते ही स्थानीय लोग और पास की रिलायंस ऑयल इंडस्ट्रीज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। अधिकारी आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 12:57 IST
रेवाड़ी में टला बड़ा हादसा; डीजल से भरे टैंकर में लगी आग, केबिन जलकर राख #SubahSamachar
