VIDEO : 60 हजार के बॉड धोखाधड़ी में फरार मैनेजर प्रयागराज से गिरफ्तार

करीब 60 हजार रुपये के बॉड की धोखाधड़ी के मामले में बैंक/फ्रेन्चाइजी मैनेजर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। कमासिन थाना क्षेत्र के पछौंहा गांव निवासी प्रेम सागर ने 22 मई 2024 को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसने सात दिसंबर 2017 को एक बैंक/फ्रेन्चाइजी शाखा कमासिन से 16-16 हजार रुपये के तीन बांड व 12 हजार रुपये का एक बांड कुल 60 हजार के बॉड खरीदे थे। इन बॉड को सहारा इंडिया बैंक/फ्रेन्चाइजी शाखा कमासिन के बैंक मैनेजर कुम्हेड़ासानी गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव ने 10 जनवरी 2019 में निकाल लिए। तहरीर के आधार पर आरोपी जगदीश के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष कमासिन अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी व गबन के मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। वर्तमान में जमानत पर बाहर था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


60 हजार के बॉड धोखाधड़ी में फरार मैनेजर प्रयागराज से गिरफ्तार #SubahSamachar