Manali: मनाली में सनम सेखो ने दिखाए कार के करतब, इन्फ्लुएंसर मीट में ड्रिंफ्टिंग प्रतिभा का प्रदर्शन

एथलीट और 'ड्रिफ्ट किंग ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर सनम सेखों ने मनाली इन्फ्लुएंसर मीट-अप 2025 में अपनी शानदार ड्रिफ्टिंग प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम वोल्वो बस स्टैंड में हुआ। जहां सनम ने उसी लेक्सस कार को चलाया जिससे उन्होंने उमलिंग ला, लद्दाख में 5,798 मीटर (19,023 फीट) की ऊंचाई पर कार द्वारा किए गए सबसे ऊंचे ड्रिफ्ट के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया था। यह रिकॉर्ड अत्यंत कम ऑक्सीजन, हड्डियां जमा देने वाली ठंड, शून्य से नीचे तापमान और अनिश्चित सड़क परिस्थितियों के बीच बनाया गया था। मनाली की सड़कों पर सनम सेखों ने अपनी विश्वस्तरीय तकनीक और नियंत्रण का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। टाइट-एंगल ड्रिफ्ट, बेहतरीन ओवरस्टीयर कंट्रोल और स्मूद स्पीड ट्रांज़िशन – हर एक मूवमेंट ने उनकी प्रोफेशनल ड्रिफ्टिंग की कला और ध्यान केंद्रित मानसिकता को उजागर किया। यह प्रदर्शन दर्शकों को उनके रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ड्रिफ्ट के पीछे की तकनीक और समर्पण को करीब से समझने का अनूठा मौका था। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हेड – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड मोटरस्पोर्ट्स, संजय शर्मा ने कहा कि सनम भारतीय मोटरस्पोर्ट्स की भावना का प्रतीक हैं। सनम सेखों ने कहा मैं यह 12 साल से कर रहा हूं और अगर एक चीज़ सीखी है तो वो ये कि टैलेंट तभी बढ़ता है जब सही दिशा में बढ़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Manali: मनाली में सनम सेखो ने दिखाए कार के करतब, इन्फ्लुएंसर मीट में ड्रिंफ्टिंग प्रतिभा का प्रदर्शन #SubahSamachar