Mandi: एचआरटीसी की चलती बस पर गिरा कैल का पेड़, टला बड़ा हादसा
सराज क्षेत्र में सराची-मंडी मार्ग पर मंगलवार सुबह सवा नौ बजे उस समय जानलेवा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक चलती बस पर पहाड़ से टूटकर सूखा कैल का विशाल पेड़ अचानक जा गिरा। पेड़ ने बस के आगे का पूरा कांच चूर-चूर कर दिया और उसका कुछ हिस्सा चालक कक्ष में घुस आया। बस में उस समय लगभग चालीस यात्री सवार थे। चालक चुनी लाल ठाकुर ने असाधारण सूझ-बूझ दिखाई। पेड़ सामने आते ही उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाए और स्टीयरिंग पर पूरा नियंत्रण रखा। उनकी इस फुर्ती और साहस के कारण बस सड़क से नहीं उतरी और सभी यात्रियों की जान बच गई। हादसा चैड़ा खड्ड के निकट हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि चालक के बगल का पूरा आगे का कांच टूटकर बिखर गया। आगे की सीट पर बैठे एक यात्री को हाथ-पैर में हल्की चोटें आईं, शेष सभी यात्री सकुशल रहे। सूचना पाते ही निकटवर्ती गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया। घायल यात्री को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई। चालक चुनी लाल ठाकुर ने बताया कि पेड़ एकदम सामने आया। पलक झपकते ही मैंने ब्रेक मारे और स्टीयरिंग कसकर पकड़ी। यदि एक पल भी चूक होता तो बस खाई में समा जाती। बस में सवार डोले राम ने बताया कि मानसून के दौरान भारी भूस्खलन और बाढ़ के कारण पहाड़ी मार्गों पर सूखे पेड़ गिरने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे खतरनाक पेड़ों को हटाया जाना चाहिए। परिवहन निगम के मंडी क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शर्मा ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई से चालीस जानें बच गईं। बस को थुनाग भेजा गया है और यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:34 IST
Mandi: एचआरटीसी की चलती बस पर गिरा कैल का पेड़, टला बड़ा हादसा #SubahSamachar
