Mandi: पड़ोह डैम के दयोड में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बड़ा खतरा, 50 मीटर हिस्सा लगभग छह फीट धंसा

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज चुकी है। पड़ोह डैम के कैंची मोड़ फोरलेन से आगे दयोड में हाइवे का लगभग 50 मीटर हिस्सा करीब 6 फीट तक धंस गया है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि किसी भी वक्त यह हिस्सा पूरी तरह टूट सकता है, जिससे हाइवे का यह सेक्शन पूरी तरह बंद हो सकता है। हाइवे धंसनें के कारण हटोण गांव को जाने वाली लिंक सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है, बल्कि हाइवे के ऊपर बसे घरों और यहां खड़ी बसों तक को खतरा पैदा हो गया है। इससे 1 किलोमीटर पहले कैंची मोड़ फोरलेन सड़क का एक तरफा हिस्सा भी कुछ दिनों पहले टूट चूका है। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनील कटोच और उनके जवान खुद हाइवे पर पड़े खड्डों में पत्थर डालकर गाड़ियों को निकाल रहे हैं, ताकि किसी तरह लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी अनील कटोच नें बताया कि स्थिति को देखते हुए इस मार्ग पर फिलहाल वन-वे यातायात लागू है। हालांकि बड़े वाहनों के लिए इस रास्ते से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार गाड़ियां खड्डों में फंस रही हैं और यातायात बाधित हो रहा है। पंडोह पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात को सुचारू बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से ही भू-स्खलन और धंसान की दृष्टि से संवेदनशील है, लेकिन समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया। अगर अब भी कार्रवाई में देरी हुई तो यह हिस्सा किसी भी समय पूरी तरह धंस सकता है। इससे न केवल हाइवे महीनों के लिए बंद हो जाएगा, बल्कि आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी पूरी तरह कट जाएगी और लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करने, स्थायी मरम्मत कार्य शुरू करने और इस क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में खतरा और बढ़ सकता है, इसलिए यह इंतजार करने का समय नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: पड़ोह डैम के दयोड में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बड़ा खतरा, 50 मीटर हिस्सा लगभग छह फीट धंसा #SubahSamachar