Mandi: सड़क धंसने और पानी निकासी बाधित होने से दयोड गांव में कोयला देवी का मकान खतरे में
जिला मंडी के पंडोह स्थित दयोड गांव में कोयला देवी का घर इन दिनों गंभीर खतरे की जद में आ गया है। सड़क धंसने और पानी की सही निकासी न होने से उनके मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं। खतरा इतना बढ़ गया है कि परिवार रात को घर छोड़कर पास में बने लोहे के शेड में रह रहा है। कोयला देवी ने बताया कि उनके परिवार में पति रमेश चंद और दो बच्चे हैं। साथ ही उनकी गौशाला में दो गाय भी हैं, जो अब खतरे के साए में हैं। करीब एक महीने से वे डर के माहौल में जी रहे हैं। गांव के पास से गुजरने वाला नेशनल हाइवे मंडी–कुल्लू मार्ग और उससे सटा पहाड़ लगातार धंस रहा है। कोयला देवी के घर के ऊपर बना पानी का कलवर्ट कई समय पहले टूटकर बंद हो गया था, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया। उनके घर के ऊपर हाईवे का हिस्सा भी टूट चुका है और सड़क पर लगी रेलिंग नीचे उनके घर तक आ पहुंची है। पटवारी मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज चुके हैं। कोयला देवी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें और उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनकी जान और संपत्ति सुरक्षित रह सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:51 IST
Mandi: सड़क धंसने और पानी निकासी बाधित होने से दयोड गांव में कोयला देवी का मकान खतरे में #SubahSamachar