पानीपत: जीएसटी कर सुधार से नई आर्थिक क्रांति का हुआ शुभारंभ: मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जीएसटी कर सुधार से कृषि, उद्योग और एमएसएमई, उद्योगपतियों और व्यापारियों, उपभोक्ताओं को भी राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने ये बात शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय श्याम कमल में पत्रकार वार्ता करते हुए कही। जिला कार्यालय के उद्घाटन के बाद यह पहली बैठक रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी विस्तार से चर्चा की। मनोहर लाल ने कहा कि जीएसटी कर सुधार से नई आर्थिक क्रांति का शुभारंभ हो गया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से जुड़ी हुई ज्यादा से ज्यादा चीजों पर ज्यादा टैक्स घटाया है ताकि सीधे तौर पर आम जनता को लाभ हो। जीएसटी के नए स्लैब में 90 प्रतिशत वस्तुएं ऐसी हैं जो 28 से 12 प्रतिशत की गई हैं। और 99 प्रतिशत वस्तु ऐसी है जो 18 से 5 प्रतिशत की गई है। टैक्स कम होने से आमजन की खरीद की क्षमता बढ़ेगी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे किस कर्मचारी छोटा किसान उन्हें बचत के अवसर प्राप्त होंगे और निवेश के अवसर भी उन्हें मिलेंगे। पत्रकार वार्ता में उनके साथ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा,प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कोमल सैनी,केंद्रीय मंत्री के पानीपत प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, भाजपा जिला महामंत्री सुनील कंसल, समित जागलान और जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटिया, पूर्व में अवनीत कौर और भाजपा नेता कृष्ण छोकर भी मौजूद रहे ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: जीएसटी कर सुधार से नई आर्थिक क्रांति का हुआ शुभारंभ: मनोहर लाल खट्टर #SubahSamachar