मंडी: सोने की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से सराफा बाजार सूने, जानें क्या बोले ग्राहक
त्योहारी सीजन में जहां लोग बाकी चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, वहीं सराफा बाजार में थोड़ी मंदी देखने को मिल रही है। कारण, सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी। जिस तरह से सोने की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, उससे अब सोना शौक पूरा करने के लिए नहीं बल्कि शगुन के तौर पर ही खरीदा जाने लगा है। आज सोना प्रति 10 ग्राम 1 लाख 7 हजार से भी पार चला गया है। पीली धातु के लगातार बढ़ते दामों के चलते अब इसके खरीददारों में कमी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादियों के इस सीजन में ग्राहकों से सराबोर रहने वाले सराफा बाजार अब सूने नजर आ रहे हैं। मंडी शहर के मोती बाजार का भी कुछ यही हाल है। सोने की खरीददारी करने आई नीलम और गिरधारी लाल ने बताया कि अब सोना खरीदना क्षमता से परे होता जा रहा है। जिस तरह से दाम बढ़ रहे हैं उस हिसाब से आने वाले समय में इसे आम आदमी के लिए खरीद पाना मुश्किल हो जाएगा। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सोने की कीमतों को नियंत्रित करने के कोई प्रभावी कदम उठाए जाएं। ज्वेलर्स रतन सिंह सर्राफ एंड संस की एमडी मल्लिका नामधारी का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना न के बराबर है। भविष्य में इसके और महंगा होने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि दामों में हो रही बढ़ोतरी से ग्राहकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:00 IST
मंडी: सोने की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से सराफा बाजार सूने, जानें क्या बोले ग्राहक #SubahSamachar