Kanaga: तिरंगे में लिपटी बलिदानी नवीन कुमार की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही मां, दादा-दादी और बहन बेसुध
कारगिल के द्रास सेक्टर में भूस्खलन की चपेट में आने से बलिदान हुए थुरल पंचायत के हलू गांव के नवीन कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंची। तिरंगे में लिपटी लाडले की पार्थिव देह को देख माता, दादा-दादी व बहन सभी बेसुध हो गए। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। इस दाैरान बलिदानी को श्रद्धांजलि व अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे सैकड़ों लोगों की आंख भी नम हो गई। पूरा क्षेत्र नवीन कुमार अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। नवीन कुमार की माता और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। बलिदान की सूचना मिलने के बाद बहन भी घर पहुंच चुकी है। माता और बहन ने अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं किया
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:30 IST
Kanaga: तिरंगे में लिपटी बलिदानी नवीन कुमार की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचते ही मां, दादा-दादी और बहन बेसुध #SubahSamachar