Bareilly: बरेली कॉलेज गेट के सामने दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला; फूट-फूटकर रोईं महिलाएं
बरेली कॉलेज गेट के सामने रविवार सुबह स्टेशनरी और रजाई गड्ढे की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं और लपटें निकलता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देने के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। फोटो स्टेट की मशीनें भी जल गईं हैं। दोनों दुकानें सिकलापुर निवासी राजकुमार कश्यप की हैं। वह दुकान के पीछे स्थित मकान में परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग सुबह 9:30 बजे के करीब लगी थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकानों में जला सामान देखकर पीड़ित परिवार की महिलाएं बिलख पड़ीं। पीड़ित ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:33 IST
Bareilly: बरेली कॉलेज गेट के सामने दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला; फूट-फूटकर रोईं महिलाएं #CityStates #Bareilly #Fire #SubahSamachar
