हिसार: रोडवेज के बस पास प्राइवेट बसों में नहीं होंगे मान्य: डॉ. धन सिंह
रोडवेज के बस पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं है। निर्धारित किराया देकर टिकट लेकर सवारियां सफर करे। यह बात हरियाणा स्टेज कैरिज परिवहन समिति एवं प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को निजी रेस्तरां में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। संगठन के प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. धन सिंह सहित कई जिलों के प्रधान व संगठन के सदस्यों ने कहा कि रोडवेज द्वारा जारी पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं है। क्योंकि रोडवेज को निशुल्क एवं रियायती पास की एवज में संबंधित विभाग से अदाएगी का प्रावधान किया गया है। जिसके पैसे रोडवेज को संबंधित विभाग से मिल भी रहे हैं। मगर प्राइवेट बसों के परमिट के नियमों के अनुसार प्राइवेट बसों में भी रोडवेज की तर्ज पर पास बनाने का प्रावधान है, लेकिन प्राइवेट बसों में अदाएगी का प्रावधान होते हुए भी आज तक अदायगी नहीं मिली है और ना ही अदायगी की उचित प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा बताई गई है। इसलिए जब तक परिवहन विभाग अदायगी मिलने की उचित प्रक्रिया तय नहीं करती है तब तक प्राइवेट बसों में निशुल्क एवं रियायती पास जारी करना संभव नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:18 IST
हिसार: रोडवेज के बस पास प्राइवेट बसों में नहीं होंगे मान्य: डॉ. धन सिंह #SubahSamachar