Una: एमसी पार्क में हुई वरिष्ठ नागरिक फोरम ऊना की बैठक
वरिष्ठ नागरिक फोरम ऊना की बैठक शनिवार को एमसी पार्क स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष जीआर वर्मा ने की। इस बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी का मामला भी बैठक में उठाया गया। अध्यक्ष जी आर वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी है ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में यूरोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं है, जिसके चलते लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। साथ ही शहर में आवारा कुत्तों की समस्या भी बढ़ती जा रही है जिस पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की की शहर की समस्याओं को निपटने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं। बैठक में फार्म के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:53 IST
Una: एमसी पार्क में हुई वरिष्ठ नागरिक फोरम ऊना की बैठक #SubahSamachar