हिसार में हरियाणा के मुख्य सचिव के दौरे से पहले चमकाया लघु सचिवालय
प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी अगले सप्ताह हिसार का दौरा करेंगे। मुख्य सचिव जिले में सफाई व्यवस्था को लेकर मुआयना करेंगे। इसके अलावा जिले के बड़े प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। लघु सचिवालय में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। दीवारों पर पेंट कराया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी हरियाणा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर हर एक जिले में दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनका हिसार जिले का दौरा भी प्रस्तावित है। हिसार दौरे को लेकर अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। जिसकी शुरूआत लघु सचिवालय परिसर से की गई है। पहले डीसी आफिस के आसपास का एरिया चमकाया जा रहा है। यहां पर दीवारों को नए सिरे से पेंट किया जा रहा है। लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर लगे कचरे के ढ़ेर भी हटाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:36 IST
हिसार में हरियाणा के मुख्य सचिव के दौरे से पहले चमकाया लघु सचिवालय #SubahSamachar